Viral Video: Selfie लेना युवक को पड़ा भारी, सेल्फी के चक्कर में उफनती नदी में गिरा शख्स, घंटो तक नदी में फंसी रही जान

एक व्यक्ति उफनती नदी के बीचों-बीचों पत्थरों का सहारे लिये फंसा हुआ है। वहीं 2 मिनट 19 सेकेंड की वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग रस्सी के सहारे उसे बचाने के लिए आते हैं।
Viral Video: Selfie लेना युवक को पड़ा भारी, सेल्फी के चक्कर में उफनती नदी में गिरा शख्स, घंटो तक नदी में फंसी रही जान
Published on
सेल्फी लेना हर व्यक्ति को पसंद होता है, ऐसे में यदि वह कहीं भी कोई खूबसूरत नजारा देखते है तो वहीं सेल्फी लेना नहीं भूलते है। प्रत्येक व्यक्ति आजकल याद के लिए नजारों को तस्वीरों में संजोए रखना चाहता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि एक सेल्फी या तस्वीर के लिए इंसान की जान भी चली जाती है। अब ऐसा ही हादसा केदारनाथ धाम पर भी घटित हुआ है जहां एक व्यक्ति सेल्फी लेने के चक्कर में उफनती नदी में गिर गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उफनती नदी के बीचों-बीचों पत्थरों का सहारे लिये फंसा हुआ है। वहीं 2 मिनट 19 सेकेंड की वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग रस्सी के सहारे उसे बचाने के लिए आते हैं। इस वीडियो को @AjitSinghRathi नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है साथ ही लिखा-"सेल्फी लेने के चक्कर में मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री, घंटो तक नदी के बीच में फंसकर अटकी रही सांसे, साथनीय लोगों ने किया रेस्क्यू, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा के पास की घटना"।
बता दें, युवक के नदी में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने रामबाड़ा स्टेशन पर तैनात SDRF टीम को दी। जिसके बाद SDRF जवान मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से नदी की तेज धार में उतरकर युवक को रेस्क्यू किया। इस काम में जवानों की मदद कई स्थानीय लोगों और युवक के परिचितों ने भी की।
दरअसल, ये युवक गुजरात से एक केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आया हुआ था। इस युवक ने सोमवार को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की पैदल चढ़ाई शुरू की थी। दोपहर में वह चढ़ाई के मिडिल बेस पॉइंट रामबाड़ा पर पहुंचा, जहां लोहे के पुल से मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहुंचना होता है। वहीं जब युवक पुल को पार कर रहा था तो वे नदी के बहाव के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता है। इसी दौरान वह थोड़ा ज्यादा झुक गया और अचानक उसका पैर फिसल गया। बैलेंस बिगड़ने से वह सीधा मंदाकिनी नदी में गिर गया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग कमेंट में कह रहे कि "ऐसे लोग दूसरों की जान भी खतरें में डालते हैं"।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com