स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही महिला को बॉस ने बुलाया ऑफिस, बेटी ने शेयर किया मेल का स्क्रीनशॉट

स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही महिला को बॉस ने बुलाया ऑफिस, बेटी ने शेयर किया मेल का स्क्रीनशॉट

Published on

कैंसर बेहद ही घातक बीमारी है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति स्टेप 4 के कैंसर से जूझ रहा है, तो उनकी देखरेख की सलाह दी जाती है। क्योंकि उनके शरीर में इतनी जान नहीं बचती कि वह कोई काम कर सकें। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के बॉस ने उसे स्टेज 4 के कैंसर में ऑफिस आने के लिए कहा है।

Source-CIDRAP
Source-CIDRAP

बीमारी जानते हुए किया मेल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर @disneydoll96 नाम की आईडी से एक महिला ने पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उसने बताया कि उसकी बीमार मां का बॉस उसे काम पर वापस लौटने के लिए दबाव डाल रहा है। कॉलेज की स्टूडेंट ने बताया कि उसकी मां 50 साल की है और स्टेज 4 कैंसर से लड़ रही है। हैरानी की बात ये है कि बॉस को भी उनकी बीमारी के बारे में जानता है। लेकिन फिर भी वो उन्हें ऑफिस वापस आने के लिए कहता है।

मीटिंग में आने के लिए कहा

कॉलेज स्टूडेंट ने बॉस द्वारा भेजे गए मेल के एक हिस्से का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें लिखा है, "आप अपने ऑन्कोलॉजिस्ट से यह पुष्टि करने के लिए एक लेटर ले सकती हैं कि आप काम पर लौटने के लिए फिट हैं?" बॉस ने मेल में उनसे एक मीटिंग में भी आने को कहा है। लड़की ने आगे बताया कि उसकी मां आयरलैंड में एक शॉप सुपरवाइजर के तौर पर काम करती हैं।

ये पोस्ट @disneydoll96 अकाउंट ने शेयर किया है।

पिता की पहले ही हुई मृत्यु

लड़की ने बताया कि उसे पूरा भरोसा है कि उसकी मां इस स्थिति से जल्द से जल्द निकल जाएगी और दोबारा ऑफिस जा पाएगी। अपने पिता को खोने के बाद वह एक अच्छी नौकरी ढूंढने से पहले अपनी डिग्री पूरी होने का इंतजार कर रही है।

Source-Google Image
Source-Google Image

पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू किये। एक यूजर ने लिखा, "कंपनी को इस बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए।" जबकि एक यूजर ने लिखा, "उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं"। वहीं, "एक यूजर ने लिखा, ऐसे लोगों को देखकर घृणा आती है।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com