ट्रैफिक से निजात पाने के लिए महिला ने खोजा अनोखा जुगाड़, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान Traffic Post Viral

ट्रैफिक से निजात पाने के लिए महिला ने खोजा अनोखा जुगाड़, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Traffic post viral

Traffic post viral : आजकल सड़क पर ट्रैफिक की समस्या आम बात हो गई है। किसी भी शहर में चले जाओ, ऐसा देखने को मिल ही जाता है। सड़कों पर इतनी लंबी लाइन लग जाती है कि पूछो ही मत। जिस वजह से कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ। दरअसल महिला अपने ऑफिस जा रही थी, जिस दौरान सड़क पर ट्रैफिक (Traffic post viral) मिला। लेकिन महिला ने इसका जो समाधान निकाला, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

कैब की जगह हेलीकॉप्टर राइड किया बुक



ये मामला अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York)  शहर का है, जहां महिला ने ट्रैफिक (Traffic post viral) से बचने के लिए कैब की जगह हेलीकॉप्टर बुलवा लिया। इस बात पर आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सच है। भारतीय मूल की खुशी सूरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया।

खुशी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि उसे किसी काम से बाहर जाना था और वह न्यूयॉर्क के ट्रैफिक (Traffic post viral) में फंसना नहीं चाहती थी। इसलिए जब वह कैब बुक कर रही थी तो उसने देखा कि कैब वाला उन्हें उनके ऑफिस तक पहुंचााने के लिए 130 डॉलर ले रहा है और इसके साथ ही साथ कैब से जाने में कुल 1 घंटे का समय भी लग रहा है। वहीं, सिर्फ 30 डॉलर और खर्च किया जाए तो वह हेलीकॉप्टर से 5 मिनट में अपने ऑफिस पहुंच सकती हैं।

इसे देख खुशी ने कैब से जाना कैंसिल कर हेलीकॉप्टर (Helicopter) से ऑफिस जाना बेहतर समझा। जिसके बाद उन्होंने 160 डॉलर में हेलीकॉप्टर राइड बुक (ride book) किया और अपने ऑफिस (office) पहुंच गईं।



पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Courtesy : @khushkhushkhush

खुशी की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया (reaction) दे रहे है। लोगों ने कहा कि भारत में इस हेलीकॉप्टर (Helicopter) की एक राइड की कीमत 13000 रुपए होगी और ऑफिस (office) जाने के लिए तो काफी महंगा है। तो वहीं किसी दूसरे ने लिखा- इस राइड की कीमत के बराबर भारत में कई लोगों को सैलरी मिलती है। इस पोस्ट (post) को 4.3 मिलियन लोगों ने देखा और 26 हजार लोगों ने लाइक किया है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।