आपका भी खो गया Aadhar कार्ड, नहीं है आधार नंबर, घबराए नहीं, ऐसे कर सकते है डाउनलोड, देखें यहां Process

आपका भी खो गया Aadhar कार्ड, नहीं है आधार नंबर, घबराए नहीं, ऐसे कर सकते है डाउनलोड, देखें यहां Process

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आधार को डाउनलोड कर सकता है इसके लिए 12 अंकों का आधार नंबर होना अनिवार्य है।
Published on
भारत में आधार कार्ड को पहले से ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है क्योंकि इससे पहले पहचान पत्र ही आधिकारिक कार्य के लिए मान्य था । लेकिन जैसे ही आधार कार्ड की सुविधा लोगों के लिए चालू कर दी थी तबी से लोग इसका प्रयोग पहले की तुलना में ज्यादा करने लगे। अब चाहे बात स्कूल के एडमिशन की हो या लाइसेंस बनवाना हो ऐसे हर प्रकार के कार्यों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। जब आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना होता तो ऐसे में आपको अपना 12 नंबर का  आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए जिससे की आधार कार्ड डाउनलोड हो जाए। 
12 अंकों के नबंर से डाउनलोड करे आधार कार्ड
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के  UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट करें और उसके बाद आपके पास बारह अंकों का आधार नंबर मौजूद हो तो अच्छा है लेकिन अगर आपको किसी दुर्भायवश यह नहीं पता तो दुसरा मौका भी मौजूद है। ऐसे में आप 28 अंक का  Enrolment ID नंबर दर्ज करके आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। लेकिन किसी कारण वर्ष यह दोनो ही नंबर आपके पास मौजूद नहीं हो तो घबराने की जरूर नहीं । यह तरीका अपनाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते है इसके लिए सबसे पहले  Enrolment ID Retrieve करना पड़ेगा। 
इस तरह से प्राप्त करें  Enrolment ID 
Enrolment ID  का पता लगाने के लिए  UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और इसके बाद फिर अपने मोबाइल फोन पर Get Aadhaar ऑप्शन को चुनें और Enrolment ID Retrieve पर क्लिक करे। फिर इसके बाद पुट करके ओटीपी का इंतजार करें फिर इसके बाद आपकों   रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Enrolment ID प्राप्त हो जाएगा।    
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com