मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन साधक सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें और घर के मंदिर में दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करें । ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इसके साथ आज के दिन मंदिर जाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक जरूर करें। महादेव को बेलपत्र, शुद्ध घी, चीनी, शहद, दही इत्यादि अर्पित करें। साथ ही उन्हें धतूरा और श्रीफल भी चढ़ाएं।