रेगिस्तान में महिला ने बुक किया Uber राइड तो आ गया ऊंट, वीडियो देख पब्लिक को लगा झटका!

रेगिस्तान में महिला ने बुक किया Uber राइड तो आ गया ऊंट, वीडियो देख पब्लिक को लगा झटका!
रेगिस्तान में महिला ने बुक किया Uber राइड तो आ गया ऊंट, वीडियो देख पब्लिक को लगा झटका!
Published on

Uber Camel Ride: कहीं घूमने के लिए जाना हो या फिर ऑफिस से आना-जाना करना हो, अगर किसी के पास अपना व्हीकल नहीं है तो कई बार लोग कैब बुक कर लेते हैं। कैब या ऑटो बुक करने के लिए लोग उबर, ओला या रेपिडो जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताए कि अब आपके घर के बाहर आने वाली कैब की बजाय आप ऊंट को भी बुक कर सकते हैं?

Source-Pexels
Source-Pexels

ये सुनने में आपको बेहद अटपटा लगा होगा लेकिन ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जहां एक महिला ने उबर ऐप से ऊंट बुक किया। अब छोटी सी इस क्लिप को देख लोग भी हैरानी जता रहे हैं।

महिला ने बुक की ऊंट राइड

बता दें कि ये वीडियो दुबई का है। जहां एक महिला राइड के लिए Uber ऐप से अपने लिए एक ऊंट को बुक करती है। महिला को इस राइड के लिए 50.61 दिरहम यानी करीब 1158 रुपए देने पडते है। इस सर्विस को बुक करने के 20 सेकंड बाद ही वहां ऊंट की एंट्री हो जाती है और अपने सामने इस तरह ऊंट देखकर वह दंग रह जाती है, फिर वह ऊंट को लाए शख्स का अभिवादन करती है।

ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर @jetset.dubai ने शेयर की है।

इसके बाद महिला शख्स से पूछती है कि आप अपना जीवन चलाने के लिए क्या करते हैं? महिला इसके बाद थोड़ी और बात करती है और फिर ऊंट पर बैठ अपनी मंजिल की तरफ चल देती है। देखा जाए तो ये कैमल राइड, कैब या ऑटो राइड से भी महंगी साबित हुई।

लोगों ने दिए ये रिएक्शन

Uber Camel Ride: इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई इस 62 सेकंड को वीडियो @jetset.dubai ने शेयर किया है। जिसे अब तक करोड़ों लोग जहां देख चुके हैं और वहीं लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या उबर कैमल के पास अपना कोई नंबर प्लेट भी है’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये एक शानदार राइड होने वाली है।’ जबकि कई लोगों ने ये भी कहा कि उबर सिर्फ अपना प्रचार कर रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com