आज के जमाने में गुम हो गए ये खेल

Simran Sachdeva

स्पोर्ट्स हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है. पहले जो गेम्स खेले जाते थे, उन्हें आज कल के बच्चे खेलना पसंद ही नहीं करते 

|

Source : Pexels

तो वहीं आजकल बच्चे गैजेट्स पर समय व्यतीत करते हैं, जिस कारण स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही है

तो आइए जानते हैं कि कौनसे ऐसे आउटडोर खेल है जो आपके बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी फायदेमंद है

कबड्डी एक टीम के साथ खेले जाने वाला गेम है. जिसे खेलने के लिए स्टेमिना की सबसे ज्यादा जरूरत होती है

कबड्डी के बाद, खो-खो सबसे प्रचलित गेम है. इस खेल में दो टीमें होती हैं,  जिसमें एक दूसरे को हराने के लिए खेलते है

डॉग एंड द बोन बच्चों का खेल है, जिसमें 5 या ज्यादा लोगों की दो टीमें होती हैं. रुमाल या छड़ी को 'हड्डी' कहा जाता है

लुका-छिपी या छुपन छुपाई का खेल ज्यादातर सभी लोगों ने खेला होगा. इस खेल में छिपे हुए लोगों को ढूंढना होता है

पोशम पा एक आउटडोर खेल है, जिसे गाते हुए खेलना होता है. इस खेल को 3 या ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा खेला जा सकता है

सेहत के लिए Pineapple बेहद फायदेमंद, जानें फायदे 

Next Story