Political

क्या Rahul Gandhi बनेंगे Shadow PM ?  

By Shubham Kumar

 June 26, 2024

 सबसे पहले जानते हैं आखिर 'Shadow Cabinet' क्यों है चर्चा में ?

 दरअसल, कांग्रेस नेताओं की मांग है की INDIA गठबंधन की एकजुटता और NDA सरकार पर निगरानी के लिए Shadow Cabinet का हो गठन

 Shadow PM मतलब PM की छाया, जिस तरह किसी की छाया का कोई प्रभाव नहीं होता है ठीक उसी तरह Shadow Cabinet का कोई प्रभाव नहीं होता   

 'शैडो कैबिनेट' और 'कमेटी' का कॉन्सेप्ट ब्रिटेन से आया है, जहाँ से भारतीय संविधान भी मोटिवेटेड है

 ब्रिटेन में विपक्ष के नेता को Shadow PM कहा जाता है। हमारी संसद की बुकलेट में भी है Shadow PM का ज़िक्र

इस तरह अगर Shadow Cabinet बनती है तो Rahul Gandhi ही होंगे Shadow PM

 Shadow PM यानी जिनके पास PM जैसी पावर तो नहीं होती है लेकिन जिम्मेदारी के मामले में PM के समांतर ही होते है

 दुनिया में ब्रिटेन, भारत के जैसे अधिकतर कॉमनवेल्थ देश हैं वहां Shadow Cabinet का सिस्टम है