बिहार में 10 दिन के अंदर गिरें 5 पुल, जानिए कौन से क्षेत्र में हुई ये घटना  

By Pannelal Gupta

June 29, 2024

Social

Source- Google Image

इन दिनों लगातार पुल ढहने की खबर से बिहार की राजनीति चरम पर है।

सबसे पहले 18 जून को अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ का एक पुल हुआ धराशाई 

चार दिन बाद 22 जून को सिवान में दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल गिर गया 

तीसरा पुल पूर्वी चंपारण के मोतिहारी तिहारी जिले में एक पुल 23 जून को धराशाई हो गया है यह पुल भी निर्माणाधीन था।

24 जून को किशनगंज जिले में चल रहे पुल निर्माण का कार्य के दौरान ही चौथा पुल गिर गया 

29 जून को मधुबनी-सुपौल के बीच भूतही नदी पर वर्षों से निर्माणाधीन पुल गिर गया