पहाड़ों पर बसे देवी मां के 5 Famous मंदिर

Khushi Srivastava

मनसा देवी मंदिर, उत्तराखंड यह मंदिर हरिद्वार से 3 किमी दूर शिवालिक पहाड़ियों के बिल्वा पर्वत पर स्थित है

|

Source: Pexels

वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-कश्मीर यह मंदिर जम्मू-कश्मीर कटरा से 12 किमी दूर त्रिकूट पर्वत पर 5300 फीट की ऊंचाई पर बना है

तारा देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेश यह मंदिर शिमला से लगभग 13 किमी दूर तारा देवी पर्वत पर स्थित है

शारदा माता मंदिर, मध्य प्रदेश इस मंदिर को मैहर भी कहा जाता है, यहां पहुंचने के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं

अधर देवी मंदिर, राजस्थान यह मंदिर माउंटआबू से 3 किमी दूर पहाड़ी पर स्थित है, ये एक गुफा में बसा है

क्यों खास है दिल्ली का Lotus Temple ?

Next Story