Lipstick लगाने वाले हो जाएं सावधान, इसके है 5 बड़े नुकसान
Khushboo Sharma
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको लिपस्टिक लगाना पसंद है और आप रोजाना लिपस्टिक लगाते हैं तो आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए
ड्राइनेस और क्रैक्ड लिप्स
ज़्यादा लिपस्टिक लगाने से लिप्स ड्राई और क्रैक्ड हो सकते हैं। लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स और पिगमेंट्स लिप्स का नेचुरल मॉइस्चर खत्म कर देते है
एलर्जिक रिएक्शंस
लिपस्टिक के इंग्रीडिएंट्स से एलर्जी भी हो सकती है। अगर किसी को लिपस्टिक लगाने के बाद इचिंग, रेडनेस या सूजन महसूस होती है तो यह एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है
लिप डिस्कलोरेशन
रेगुलरली डार्क या बोल्ड शेड्स की लिपस्टिक लगाने से आपके लिप्स का कलर डार्क हो सकता है। इससे लिप्स का नेचुरल कलर फेड हो सकता है
पोइज़निंग
कुछ लिपस्टिक्स में हैवी मेटल्स जैसे लीड कैडमियम और क्रोमियम मौजूद होते हैं जो लॉन्ग टर्म में हार्मफुल साबित हो सकते हैं
केमिकल्स
लिपस्टिक खाने के साथ हमारे शरीर में भी चली जाती है और इसके केमिकल्स से नुकसान हो सकता हैं इसलिए हमेशा हाई क्वालिटी की लिपस्टिक्स का ही इस्तेमाल करें
लिप बाम
लिप्स की केयर के लिए मॉइस्चराइजिंग लिप बाम का इस्तेमाल करें और हफ्ते में एक दिन अपने होठों को लिपस्टिक फ्री रखें