एलोवेरा
हर घर में उड़ाए जाने वाला एलोवेरा औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ काफी लोग इसक इस्तेमाल होम रेमेडीज में भी करते है इसके दो से चार हफ्तों में पानी देना प्रयाप्त होता है
डेविल बैकबोन
इसका तारदार तना इसको बाकी अन्य पौधों से थोड़ा अलग बनाता है। इसे 2 से 4 हफ्तों में पानी देना काफी होगा।
रबर प्लांट
रबर प्लांट के यह बड़े चमकदार पत्ते किसी अर्टिफिकल शोपीस की तरह लगते है। इसे घर में भी सजा सकते है गर्मियों में इसे हर 7 से 10 दिन में पानी देना चाहिए तो वही सर्दियों के महीने में एक बार पानी देना काफी होगा
एयर प्लांट
इस पौधे को बढ़ने के लिए मिट्टी की ज़रूरत नहीं होती। इसे हर 10 दिन में पानी की ज़रूरत होती है
बर्रो टेल
यह प्यारा सा दिखने वाला पौधा अपने रसीले तने की वजह से हर वक़्त फ्रेश रहता है जिसकी वजह से इसे महीने में 1 बार पानी डालना काफी होता है