Viral

ऐसे 6 Street Foods जो है Healthy

By- Khushboo Sharma

July 04, 2024

क्या आपको स्ट्रीट फ़ूड पसंद है, लेकिन आप अपनी सेहत को लेकर परेशान हैं? तो आज की स्टोरी में हम आपके लिए हेल्दी स्ट्रीट फ़ूड के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिनका लुत्फ़ आप अपनी सेहत से समझौता किए बिना उठा सकते हैं

स्प्राउट चाट स्प्राउट्स में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं। ये पाचन को सुचारू बनाए रखने में मदद करते हैं

कॉर्न सैंडविच अनाज और मकई से बनी ब्राउन ब्रेड से बना कॉर्न सैंडविच बाहर खाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है

भेलपुरी भेलपुरी को पफ्ड राइस और प्याज़ और टमाटर जैसी सब्ज़ियों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इसमें मैग्नीशियम और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होते हैं

ढोकला ढोकला एक गुजराती नाश्ता है जिसे बेसन, सूजी और चीनी से बनाया जाता है। इसमें कैलोरी कम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है

इडली इडली उबले हुए चावल से बनती है, जिसे दाल, सब्ज़ियों और जड़ी-बूटियों से बने सांभर के साथ परोसा जाता है

बाटी चोखा बाटी चोखा खाने के लिए सबसे हेल्दी स्ट्रीट फ़ूड में से एक है। यह सत्तू से बनता है जो प्रोटीन से भरपूर होता है। बाटी चोखा अपने आप में एक संपूर्ण भोजन है