21 की उम्र में बेटी पा सकती है 22 लाख रुपये, जाने कैसें
Aastha Paswan
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है.
SSY को बेटियों के भविष्य को बेहतर करने के मकसद से तैयार की गई है.
सरकार ने SSY की ब्याज दर को अब 8.2 फीसदी कर दिया है.
SSY में आप ₹250 से लेकर ₹1.5 लाख तक सालाना जमा कर सकते हैं
SSY में खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है.
SSY अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है.
₹4,000 की मासिक बचत पर बेटी लखपति बन सकती है.
15 साल में 7.2 लाख का निवेश मैच्योरिटी पर ₹22 लाख बन जाएगा.