रोजाना अपनाएं ये आदतें, बदल जाएगा जीवन

By Ritika

Jan 11, 2024

Viral

एक्सरसाइज अच्छी और लंबी लाइफ के लिए रोजाना एक घंटा एक्सरसाइज करने की आदत आपको बिल्कुल अपनानी चाहिए

डाइट आप अपनी रोजाना की डाइट में हरी पत्तेदार सब्जी, अंडा या पनीर, दाल, दही जैसी चीज़ों को शामिल करें

पानी एक्सपर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति को अपने वजन के हिसाब से पानी पीना चाहिए यानी 20 किलो पर एक लीटर पानी

मेडिटेशन मेडिटेशन आपको जरूर करना चाहिए, इससे मन शांत होगा और काम पर भी आपका ध्यान लगेगा

हंसना हंसना बहुत जरूरी है, इससे आपके शरीर में हैपी हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जिससे स्ट्रेस कम होता है

ये भी करें अच्छी लाइफस्टाइल के लिए, 7-8 घंटे की नींद लें, डेली किताब या कुछ अच्छा पढ़ें और खुद को मोटिवेट करने के लिए मोटिवेशनल गाने सुने या वीडियो देखें