आखिर क्या है मां दुर्गा के नौ रूपों की कहानी ?

Desk News

आखिर क्या है मां दुर्गा के नौ रूपों की कहानी ?

|

Viral

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित यह त्यौहार साल में दो बार मनाया जाता है कार्तिक माह और चैत्र में माता का आगमन होता है

मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा नौ दिनों के लिए धरती पर आती हैं और भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं

लेकिन वह कौन सी कथा है जिसकी वजह से मां दुर्गा को नौ रूप धारण करने पड़े थे और जिसके बाद नवरात्रि का यह पावन त्यौहार मनाया जाता है आइए जानें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महिषासुर नामक राक्षस ने धरती से लेकर स्वर्गलोक तक आतंक मचाया हुआ था इस राक्षस को भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान प्राप्त था

यह आशीर्वाद मिलने के बाद से ही उसने पृथ्वी लोक से लेकर स्वर्गलोक तक सभी की नाक में दम कर रखा था इससे सभी देवता चिंता में आ गए

दिन-प्रतिदिन उसका आतंक बढ़ता देख सभी देवता इकट्ठा होकर ब्रह्मा, विष्णु और महेश के पास पहुंचे और उनसे अपनी चिंता व्यक्त की

देवताओं की समस्या सुनने के बाद तीनों देवताओं ने आदिशक्ति का आह्वान किया जिसके पश्चात महादेव, विष्णु और सभी देवताओं के क्रोध पर उनके मुंह से एक अग्नि प्रकट हुई 

इस अग्नि ने मां आदिशक्ति का रूप ले लिया सभी देवताओं ने मां जगदम्बा को अपने अस्त्र शस्त्र अर्पित किए उसके पश्चात मां दुर्गा ने महिषासुर को उसके खात्मे के लिए चेताया

जिसके बाद पुरे नौ दिनों तक मां ने अलग-अलग रूप धारण कर महिषासुर से युद्ध किया और दसवें दिन मां दुर्गा ने उसका वध कर दिया

पौराणिक कथाओं के अनुसार नौ दिनों तक मां ने अपने नौ रूपों को धारण कर न सिर्फ महिषासुर बल्कि कई अन्य राक्षसों का भी वध किया

इसी के बाद से मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाने लगा नवरात्रों को करने वाला व्यक्ति मानसिक और शारारिक रूप से मजबूत होता है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महिषासुर का वध करने के लिए माँ दुर्गा को देवताओं ने बहुत शक्तिशाली शस्त्र प्रदान किए थे इसी के बाद उस राक्षस का वध हुआ था 

Next Story