इन दो फीचर्स के लॉन्च के बाद Instagram Stories की तरह बन जाएगा WhatsApp Status?

Ritika Jangid

WhatsApp हमेशा कोई न कोई फीचर यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लाता रहता है

|

Source-Pexels Source-Google Images

अब व्हाट्सऐप स्टेट्स से जुड़े दो नए फीचर्स लॉन्च हुए है

नए फीचर्स की मदद से अब यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेट्स पर किसी को भी टैग कर सकते हैं

वहीं, यूजर्स किसी भी स्टेट्स को री-शेयर कर सकते हैं

ये दोनों ही फीचर्स पहले से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं

बता दें कि पहला फीचर प्राइवेट मेंशन है, जिससे टैग किया गया स्टेट्स सिर्फ टैग किए गए पर्सन को दिखाई देगा

दूसरा फीचर री-शेयर है, इससे आप किसी अन्य के स्टेट्स को री-शेयर कर सकते हैं

बता दें कि व्हाट्सऐप ने इन फीचर्स का ऐलान अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर किया है

फिलहाल ये फीचर्स कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे

लेकिन जल्द ही ये फीचर्स सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे

Next Story