फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज चार्ज से बचने के लिए लगाया गजब का जुगाड़!

Simran Sachdeva

फ्लाइट में सफर करने के लिए कई नियमों का पालन करना काफी जरुरी होता है

|

Source: Pexels

एंट्री के वक्त भी प्रॉपर चेकिंग की जाती है. आप अपने साथ कुछ जरुरी सामान ही ले जा सकते हैं, क्योंकि सामान के वजन की लिमिट तय होती है

लिमिट से ज्यादा अगर आप सामान लेकर एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है या फिर आप अपना सामान वहीं पर कम कर सकते हैं

ऐसे में इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की ट्रिक करते हुए अपने सामान को 5 किलो तक कम करती हुई नज़र आ रही है

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक लड़की अपने सामान का वजन चेक करवा रही है

जिसका वजन करीब साढ़े 24 किलो के आसपास है. वजन ज्यादा होने के चलते उस लड़की को वैसे तो ज्यादा पैसे भरने पड़ जाते, लेकिन उसने जुगाड़ लगाया

जैसे ही सामान का वजन ज्यादा होने लगता, तो वो अपने पैरों से बैग को उठा लेती है. जिस वजह से करीब साढ़े 19 किलो दिखाई देने लगा

इस ट्रिक को बड़ी ही आसानी से ये लड़की एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा चार्ज देने से बच जाती है

इस वीडियो को जोर और टोमेक (@zoreandtomek) के अकाउंट से शेयर किया गया है

WhatsApp पर अपनी मनपसंदीदा भाषा में इस तरह करें chat 

|

Read next

Next Story