एप्पल ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की, इसे खरीदने को लेकर लोगों के बीच क्रेज भी बहुत देखने को मिल रहा है। इस बीच एप्पल, आईफोन लवर्स के लिए iPhone SE 4 भी लेकर आ रहा है
iPhone SE 4 एप्पल का सस्ता फोन बनेगा। आईफोन एसई 4 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि iPhone SE 3 को 2022 में काफी कम बदलावों के साथ लॉन्च किया गया था
बता दें कि SE 4, एप्पल के फ्लैगशिप आईफोन सीरीज का किफायती वेरिएंट बनेगा। इसमें iPhone 16 के डिजाइन से कुछ चीजें ली जा सकती हैं
iPhone SE 4 के बारे में कहा जा रहा है कि ये आईफोन 16 के जैसे डिजाइन के साथ आ सकता है
रूमर्स के मुताबिक, नए आईफोन 6.1 इंच के बड़े OLED डिस्प्ले और टच आईडी से फेस आईडी तक में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। इसमें आईफोन 14 की तरह एक नॉच हो सकता है
बैक साइड, इसमें एक ही कैमरा हो सकता है। इसके अलावा लाइटनिंग की जगह USB-C पोर्ट और म्यूट स्विच की जगह एक्शन बटन शामिल किए जा सकते हैं
आईफोन SE 4 में 8GB रैम के साथ A18 चिपसेट की सपोर्ट मिल सकती है। हालांकि, CPU और GPU कोर में कुछ लिमिटेशंस हो सकती हैं
फोन में आईफोन 14 की तरह 3,279mAh की बैटरी और SE 3 के 12MP कैमरा की तुलना में 48MP का रियर कैमरा मिल सकता है. इसमें AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल होने की उम्मीद है
आईफोन SE 4 के बेस 64GB मॉडल की संभावित कीमत 500 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से कम हो सकती है
बता दें कि ये नया आईफोन पुराने एसई सीरीज आईफोन की तरह मार्च और अप्रैल 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, एप्पल ने इसकी रिलीज डेट को कंफर्म नहीं किया है