Lifestyle

टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं ये पैक 

By Simran Sachdeva

June 29, 2024

धूप में टैनिंग होने के कारण कई लोग परेशान रहते है. टैनिंग से त्वचा की रंगत गहरी होनी शुरू हो जाती है

Source : Pexels

तो चलिए हम आपको इन समस्याओं का स्थायी उपचार और नुस्खों के जरिए इससे छुटकारा पाने का तरीका बताते है

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप इन आयुर्वेदिक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं

इसे बनाने के लिए आप हल्दी, बेसन और गुलाब जल का पेस्ट बनाएं. फिर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और धो लें

निखार के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और टमाटर मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं

नीम और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाने से काफी फायदा मिलेगा

एलोवेरा और नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन सोफ्ट और कोमल होगी