Office Politics का आप भी हैं शिकार? तो रखें इन बातों का ख्याल

Khushboo Sharma

हर ऑफिस में पॉलिटिक्स होती है, जिसका असर सीधा काम पर दिखाई देता है

ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के लिए शांति से मामले को निपटाना बेहद जरूरी होता है

आज की स्टोरी में जान लीजिए वो 6 खास टिप्स, जो ऑफिस में हो रही पॉलिटिक्स से बचने में आएंगे बेहद काम

रिस्पॉन्सिबिलिटी दूसरों की फालतू और बेकार की बातों पर ध्यान देने की जगह अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करें 

गॉसिपिंग गॉसिप का हिस्सा न बनें और दूसरों की टेढ़ी-मेढ़ी बातों में बिल्कुल भी न आएं

एम्प्लॉय आपको अपनी पीठ-पीछे चालाकी करने वाले एम्प्लोयी के बारे में पता होना चाहिए

पक्ष-विपक्ष किसी की तरफदारी के चक्कर में बुरा बनने की कोई भी जरूरत नहीं है

पर्सनल चीजें लड़ाई-झगड़े के चक्कर में किसी के साथ पर्सनल होने से बचें

मेल गुस्से में ऑफिशियल मेल न भेजें, ऐसा करने से आपकी परेशानी बहुत हद तक बढ़ सकती है

भगवान जगन्नाथ को लगाया जाता है Puri की इस फेमस मिठाई का भोग

Next Story