Health

केमिकल वाली लीची तो नहीं खा रहें आप ? ऐसे करें पहचान

By Ritika

June 30, 2024

केमिकल वाली लीची स्वाद-सेहत दोनों खराब कर सकती है, ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी लीची खरीदे तो ध्यान रखें कि कहीं आप केमिकल वाली लीची तो नहीं खरीद रहें

Source-Pexels

सबसे पहले लीची को सूंघकर देखें, अगर लीची असली हुई तो उसकी खूशबू मीठी शहद जैसी और तेज होगी वहीं अगर ये केमिकल वाली हुई तो इसमें अजीब सी गंध होगी

असली लीची लाल और हल्की भूरी होती है वहीं अगर आपको लीची के छिलके पर सफेदपन दिखाई दें तो इसे न खरीदें

चारों तरफ से लाल लीची दिखें तो भी उसे न खरीदें, क्योंकि हो सकता है इसपर स्प्रे किया गया हो

फ्रेश और पेड़ पर पकी लीची मीडियम साइज की होती है, लेकिन अगर लीची जरूरत से ज्यादा बड़ी है तो इसे खरीदने से परहेज करें

लीची का छिलका पेड़ से टूटन के एक हफ्ते बाद तक मुलायम रहता है अगर वो ज्यादा कड़क है तो इसे खरीदने से बचें