Lifestyle

कहीं Toxic Friendship में तो नहीं रह रहें आप?

By Ritika

July 03, 2024

एक फ्रेंड का जिंदगी में होना बहुत जरूरी होता है, अगर आपके पास एक अच्छे दोस्त का साथ है तो आप कुछ भी कर सकते हैं लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे लोगों को दोस्त बना लेते हैं जो हमारे लिए टॉक्सिक हो सकते हैं

Source-Pexels

यदि आपका फ्रेंड मुश्किल समय में आपको इमोशनल सपोर्ट नहीं देता है और हमेशा ऐसे समय पर गायब रहता है तो ये  सहानुभूति और देखभाल की कमी का संकेत हो सकता है, जो दोस्ती में एक खतरे का साइन है

एक सच्चा दोस्त आपको टॉक्सिक पैटर्न से मुक्त करने में मदद करता है, लेकिन अगर आपका कोई फ्रेंड आपकीआपकी लत को बढ़ावा दे रहे हैं, तो आप गलत संगत में हैं

किसी रिश्ते में समझा और सुना हुआ महसूस करना जरूरी है, यदि आपको लगातार विपरीत महसूस कराया जा रहा है, तो यह अस्वस्थ दोस्ती का संकेत है

एक रियल फ्रेंड आपकी छोटी-बड़ी अचीवमेंट्स का जश्न मनाएगा और सुर्खियां नहीं चुराएगा, लेकिन यह एक खतरे की घंटी है अगर कोई दोस्त आपका खूबसूरत पल चुरा लेता है