Travel

बरसात में घूमने का बना रहे प्लान? बैग में रखें ये चीजें

By Ritika

June 27, 2024

मानसून में ट्रैवलिंग का अलग ही मजा है क्योंकि इस मौसम में कई जगह हरी-भरी हो जाती है जो देखने में काफी अच्छी लगती है

Source-Pexels

लेकिन बारिश के मौसम में घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि जब आप इस मौसम में घूमने निकले तो कुछ जरूरी चीजों को अपने साथ जरूर रखें

मानसून में ट्रैवल करने जा रहा हैं तो सबसे कॉमन चीज छाता और रेनकोट को बैग में रखना न भूलें, ऐसे में आप बारिश के मौसम में बीमार होने से बच सकेंगे

बरसात में ट्रैवल कर रहे हैं तो वाटरप्रूफ बैग अपने साथ रखें, इससे आपका बैग में मौजूद सारा सामान सेफ रहेगा

बारिश के मौसम में ट्रैवल करते हुए ऐसे जूते अपने साथ रखें जो काफी हद तक पानी से आपको बचा सकें, साथ ही इन जूतों के सोल की ग्रीप भी अच्छी हो क्योंकि ऐसे में आप फिसलने के डर को कम कर पाएंगे

ट्रैवल करते हुए अपने बैग में हेयर ड्रायर रखना न भूलें क्योंकि ये न सिर्फ गीले बालों को जल्दी सुखाने के काम आता है बल्कि इससे कपड़ों में आई नमी को भी कम करने में मदद मिलेगी