इस देश में नमक मांगना पड़ सकता है महंगा

Ritika Jangid

खाने में अगर नमक कम हो जाए तो हम इसे मांग लेते हैं। हम नमक को सिर्फ घर पर ही नहीं रेस्टोरेंट या फिर किसी रिश्तेदार के घर पर भी मांग लेते हैं

लेकिन अगर आपकी नमक मांगने की आदत है तो आपको मिस्र देश जाने से पहले छोड़कर जानी होगी

क्योंकि इस देश में नमक मांगने पर आपकी मुसिबतें बढ़ सकती हैं

आप सोच रहे होंगे कि आखिर मिस्र में इतना अजीबोगरीब नियम क्यों है, तो चलिए जानते हैं

मिस्र देश में अगर आपने खाने में डालने के लिए नमक मांग लिया तो ये महंगा पड़ सकता है

दरअसल, मिस्र में माना जाता है कि नमक मांगना मेजबान की बेज्जती समझी जाती है

माना जाता है कि नमक मांगना खाने का अपमान होता है

इसलिए अगर यहां कोई होटल या किसी के घर दावत के लिए जाते हैं तो नमक नहीं मांगते हैं

Next Story