भूकंप की किस तीव्रता पर होता है कितना नुकसान?

Ritika Jangid

0 से 1.9 की तीव्रता के झटके महसूस नहीं होते, सिर्फ भूकंप केंद्र ही इन झटकों के बारे में पता लगा सकता है

2 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप में हल्का कंपन होता है, इसमें नुकसान की आशंका नहीं होती

4 से 5.9 तीव्रता वाले भूकंप से नुकसान की शुरुआत हो जाती है, पंखा और घर का सामान हिलने लगता है

7 से 7.9 तीव्रता वाले भूकंप में तबाही आने का खतरा होता है, इतनी तीव्रता पर मकान गिरने लगते हैं

वहीं, 8 से 8.9 तीव्रता वाले भूकंप से भयंकर तबाही मचती है, समुद्र में सुनामी भी उठ सकती है

और 9 तीव्रता से ऊपर आए भूकंप से हर तरफ तबाही ही दिखेगी