सर्दी का मौसम कुछ ही समय में दस्तक देने वाला है। दीपावली के बाद मौसम में ठंडक आनी शुरू हो जाएगी। इस वजह से बहुत से लोगों ने फ्रिज में रखा सामान यूज करना बंद कर दिया है
इसलिए आपको ये जानना चाहिए की सर्दी में फ्रिज कितने पर चलाना चाहिए क्योंकि फ्रिज को ज्यादा पर चलाने पर इसमें रखा सामान यूज करते हैं तो आप बीमार हो सकते है
वहीं फ्रिज को ज्यादा धीमा कर दिया तो हरी सब्जी और पका हुआ खाना खराब हो सकता है। इसलिए सही फ्रिज का सही तापमान होना जरूरी है। ताकि भोजन भी सही रहें और बिजली की बर्बादी न हो
सही तापमान न रखने पर भोजन खराब हो सकता है और बिजली का अनावश्यक उपयोग हो सकता है। सर्दियों में रेफ्रिजरेटर को कितने पर सेट करना चाहिए इसके बारे में बता रहे है
अगर रेफ्रिजरेटर का तापमान बहुत कम होगा, तो सब्जियां और फल ठंड से खराब हो सकते हैं और अनावश्यक बिजली की खपत भी बढ़ सकती है
अगर तापमान बहुत ज्यादा हो जाएगा, तो भोजन सही से ठंडा नहीं होगा और जल्दी खराब हो सकता है
यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है, खासकर डेयरी और मांस के उत्पादों के मामले में
रेफ्रिजरेटर का तापमान सर्दियों में 2°C से 5°C (35°F से 41°F) के बीच रखना सबसे बिल्कुल सही होता है
ये तापमान भोजन को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त ठंडा होता है, और सर्दियों में बाहरी ठंडक के कारण इसे कम सेट करने की जरूरत नहीं होती