Best Festival Makeup Looks: त्योहारों पर ट्राई करें ये 3 जबरदस्त मेकअप लुक्स

Priya Mishra

फेस्टिव सीज़न में महिलाएं सजना-संवरना काफी पसंद करती हैं

त्योहारों में घर में कई काम होने की वजह से महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर तैयार नहीं हो सकती

ऐसे में घर में खुद मेकअप करके आप स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ सकती हैं

3 ट्रेंडी मेकअप लुक्स की स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप अपने फेस्टिव सीज़न को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं

ग्लॉसी मेकअप लुक, फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए इस मौके पर नेचुरल दिखने वाले ग्लॉसी मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं

ग्लॉसी मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले प्राइमर से शुरुआत करें, जिससे आपका मेकअप शानदार दिखेगा

अगर आपको मैट मेकअप लुक पसंद है तो फेस्टिव सीजन के लिए आप इसे जरूर ट्राई करें

 यह आपके चेहरे को मिनिमल लुक देने के साथ-साथ नेचुरल फ्रेश और ग्लोइंग लुक देने में भी काफी मदद करता है 

ड्यूई मेकअप लुक, यह लुक आपको फ्रेश, चमकदार फिनिश देने के साथ ही आपकी स्किन को हेल्दी बनाता है

यह एक ऐसी मेकअप टेक्निक है, जो मैट फिनिश के बजाय हाइड्रेटिंग और चमकदार फिनिश बनाने पर काम करती है

 Monochrome Makeup Tips: बेस्ट लुक के लिए ट्राई करें मोनोक्रोम मेकअप, इस स्टेप से मिनटों में हो तैयार

Next Story