11 रुपये में खरीदा था शेयर, अब 1.5 लाख हुआ भाव
Aastha Paswan
भारत में कई महंगे शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.
लेकिन, क्या देश के सबसे महंगे शेयर के बारे में जानते हैं.
इस एक स्टॉक की कीमत डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच चुकी है
हैरानी की बात है कि कभी यह शेयर महज 10 रुपये का था.
यह अप्रैल 1993 की बात है जब MRF का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ.
1993 में शेयर का आईपीओ प्राइस महज 10 रुपये था.
जून 2023 में इस शेयर ने 1 लाख का स्तर पार किया.
MRF (मद्रास रबर फैक्ट्री) भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है.