मोदी सरकार 3.0 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं। आम आदमी की जेब को ध्यान में रखते हुए बजट को बनाया गया है
ऐसे में जानते हैं कि इस सत्र पेश किए गए बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट दी है। वहीं, एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया
मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया गया। इन चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15% किया जाएगा
25 अहम खनिजों पर सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी और उनमें से दो पर बेसिक कस्टम ड्यूटी कम किया जाएगा। ऐसे में लिथियम बैटरी से चलने वाले कार, बाइक, ई-रिक्शा और स्कूटर के भी सस्ते होने की उम्मीद है
सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% किया जाएगा। इसके अलावा देश में बनने वाला लेदर का सामान, कपड़े और जूते सस्ते हो जाएंगे और फिश फीड से 5% कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी
महंगी वस्तुओं की बात करें तो प्लास्टिक सामान पर कस्टम ड्यूटी 25% बढ़ाई गई। वहीं, अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम भी ड्यूटी बढ़ाई गई। इसके अलावा हवाई सफर भी महंगा हुआ है