क्या Lipstick से हो सकता है कैंसर?

Khushi Srivastava

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं बहुत से मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिनमें खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है

|

Source: Pexels

उनमें से एक है लिपस्टिक

इसमें Carcinogenic नाम का केमिकल होता है जिससे कैंसर होने का रिस्क ज्यादा रहता है

इसके अलावा लिप्सटिक में मौजूद लेड, क्रोमियम, कैडमियम, एल्यूमिनियम और मैग्नीशियम एलर्जी का कारण बन सकते हैं  

इसलिए हर्बल लिपस्टिक का यूज करें

लिप्सटिक लगाने से पहले होठों पर बेस लगाएं, ताकि लिप्सटिक का सीधा असर होठों पर न पड़े

कैसे करें ऑफिस की नींद को कंट्रोल?

Next Story