Car Gadgets: सफर के दौरान अपने कार को इस 4 गैजेट्स से रखे सुरक्षित

Priya Mishra

भारत में बड़ी संख्‍या में सड़क हादसों में लोगों की मौत हो जाती है और हजारों लोग घायल हो जाते हैं

सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं

इस चार गैजेट्स से कार को सुरक्षित रखा जा सकता है

कारों में कंपनियों की ओर से टीपीएमएस यानि कि टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम दिया जाता है

टीपीएमएस इस फीचर के कारण सड़क पर कार चलाते हुए सभी टायर्स में हवा के सही प्रैशर की जानकारी मिल जाती है

नाइट विजन ग्‍लास आपको रात के समय सफर करने पर ज्‍यादा आसानी होगी और आपकी विजिबिलिटी भी बेहतर हो जाएगी

डैश कैम हादसा होने पर यह कार सवार को सुरक्षित रखने में मदद करता है

सफर के दौरान कार के टायर में पंचर हो जाए तो फिर मंजिल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो जाती है

पंचर किट सफर के दौरान कार पंचर हो जाए तो फिर खुद ही पंचर ठीक करके सुरक्षित सफर किया जा सकता है

Kawasaki Discount Offers: कावासाकी की इन बाइक पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

Next Story