Viral

इन 7 टिप्स से साफ करें घर का गंदा पंखा

By- Khushboo Sharma

June 28, 2024

गर्मी के मौसम में लोग पूरा-पूरा दिन पंखा चलाते हैं। इसी के चलते पंखा एकदम काला नजर आने लगता है। अगर आपका पंखा भी धूल-मिट्टी के चलते बहुत ज्यादा गंदा हो गया है, तो आइए आज की स्टोरी में जानते हैं इसे साफ करने कुछ आसान टिप्स

सूखे कपड़े से साफ करें अपने घर के पंखों को हमेशा साफ बनाए रखने के लिए हर कुछ दिन में पंखे को सूखे कपड़े से जरूर साफ करें। इससे पंखे पर गंदगी नहीं जमेगी

गीले कपड़े से सफाई करें अगर आपके पंखे पर धूल-मिट्टी की पतली परत नजर आने लगी है, तो इसे गीले कपड़े की मदद से साफ करें। इसके बाद, सूखे कपड़े से पंखा पोंछ लें

घर पर बनाएं क्लीनर इसके लिए एक स्प्रे बोतल में लिक्विड सोप, नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें। अब बोतल के ढक्कन को बंद करके सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसकी मदद से पंखा आसानी से साफ हो जाएगा

डिटर्जेंट से करें सफाई अगर आप आसानी से गंदे पंखे को साफ करना चाहते हैं, तो गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इसे गीले कपड़े पर लगाकर पंखा साफ करें

डस्ट ऐसे करें क्लीन पंखे पर जमी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए आप डस्ट क्लीनर की मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से पंखे का ऊपरी हिस्सा भी अच्छी तरह साफ हो जाएगा

ब्रश से गायब होगी गंदगी अगर आपका पंखा ज्यादा ऊंचाई पर लगा है, तो उसे साफ करने के लिए कॉबवेब ब्रश की मदद लें। इससे हर कुछ दिन में पंखे की सफाई करें, ताकि उस पर धूल-मिट्टी की मोटी परत न जमे

नमक आएगा काम इसके लिए थोड़े से गुनगुने पानी में नमक मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इसके बाद, सूती के कपड़े को पानी में डुबोकर पंखे को अच्छी तरह साफ करें