Fatty Liver से निजात दिला सकती है Coffee!

Khushi Srivastava

आजकल खराब खानपान के वजह से लोगों में फैटी लिवर होना आम बात हो गई है

फैटी लिवर बहुत ज्यादा फास्ट फूड्स खाने से, शराब पीने से और स्मोकिंग करने से होता है

ऐसे में फैटी लिवर हो जाने पर लोग चाय या कॉफी पीने को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं

क्या आप जानते है कि कॉफी पीने से फैटी लिवर ठीक होता है

दरअसल कॉफी के सेवन से लिवर एंजाइम का स्तर कम हो सकता है

कॉफी से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लिवर की सूजन को कम करने में मदद कर करते हैं

लेकिन फैटी लिवर में बहुत ज्यादा कॉफी का सेवन भी नहीं करना चाहिए

क्या तेज आंच पर खाना बनता है बेस्वाद?

Next Story