इस देश में होती है मगरमच्छ की खेती

Ritika Jangid

आपने कुत्ते, बिल्ली, बकरी आदि जानवरों को पालते हुए सुना होगा लेकिन क्या आपने मगरमच्छ को पालते हुए सुना है?

अगर नहीं सुना तो अब जान लीजिए कि किस देश में मगरमच्छ की खेती होती है

बता दें कि थाईलैंड में मगरमच्छ की खेती की जाती है, यहां उन्हें बड़े स्तर पर पाला जाता है

थाईलैंड में 12 लाख से ज्यादा मगरमच्छ 1000 से अधिक फार्मों में पाले जाते हैं, इसके अलावा इनसे मोटा पैसा भी कमाया जाता है 

बता दें कि मगरमच्छों को पालने का उद्देश्य उनकी कीमती स्किन, मीट और ब्लड है, इसके पित्त की कीमत 75,000 रुपये प्रति किलो है

वहीं इनका खून 1,000 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिकता है, मगरमच्छ की स्किन से कई तरह के लेदर के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं

Next Story