Travel

शीशे सी चमकती है इस राज्य की ये नदी

By Ritika

July 03, 2024

एक नदी उसकी सफाई से और सुंदर बन जाती है, देश में ऐसी कई नदियां है जो कांच की तरह चमकती है

Source-Pexels Source- Google Images

इन्हीं नदियों में एक नदी उत्तर पूर्व के मेघालय राज्य में भी स्थित है, ये नदी इतनी ज्यादा साफ है कि यहां आप नदी के नीचे पत्थरों को आराम से देख सकते हैं

मेघालय की उमनगोट नदी को भारत की सबसे सुंदर व साफ नदी माना जाता है, इसपर चलने वाली नदी ऐसी लगती है कि मानो व हवा में तैर रही हो

बता दें कि उमनगोट नदी को डौकी भी कहा जाता है, डौकी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित एक छोटा सा कस्बा है

शिलॉन्ग से 95 किलोमीटर पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से उमनगोट नदी बहती है

कहा जाता है कि इस सफाई के पीछे यहां रहने वाले आदिवासी समुदायों की पहले से चली आ रही परंपराएं हैं

ये नीद जिन गांवों से होकर बहती है, वहां के लोग इसकी सफाई का ध्यान रखते हैं वहीं, समुदाय के बुजुर्ग इसकी निगरानी करते हैं