Delhi को मिलेगा एक और Connaught place
Khushboo Sharma
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा और बेशक आप यहां घूमने भी गए होंगे
देश ही नहीं बल्कि विदेश तक के लोग यहां शॉपिंग करने के लिए आते हैं
ऐसे में अब दिल्ली में एक और नया कनॉट प्लेस बनने जा रहा है
आप सबने कमला मार्केट के बारे में तो जरूर सुना होगाजो कि दिल्ली का एक बहुत फेमस बाजार है
बदहाल इस बड़े बाजार को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा और कनॉट प्लेस के तर्ज पर इसको तैयार किया जाएगा
दिल्ली के राजपाल और नगर निगम ने मिलकर इसे नए तरीके से बनाने का फैसला लिया है
यह 70 साल पुराना बाजार है जहां कुल 275 दुकानें हैं। इस बाजार को साल 1951 में बनाया गया था
कमला नगर स्थित घंटाघर को भी इसके चलते नया रूप मिलेगा। वास्तुकार विभाग इसकी भी योजना बना चुके हैं
यहां नई सड़के बनेंगी, लाइट्स भी नजर आएगी और जल्द ही ये बाजार भी जगमगा उठेगा