Viral

पहले मुर्गी आई थी या अंडा, सुलझ गई ये पहेली

By Khushi Srivastava

july 05, 2024

आपने एक सवाल जरुर सुना ही होगा कि दुनिया में पहले मुर्गी आया या फिर अंडा?

Source: Pexels

सालों से लोग इस सवाल का जवाब सोचते रहे लेकिन कोई इस पहेली को सुलझा नहीं पाया

लेकिन अब रिसर्चर्स ने इस पहेली को सुलझा लिया है

ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी और नानजिंग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बताया कि धरती पर अंडे से पहले मुर्गा-मुर्गी आए थे

वैज्ञानिकों के बताया कि मुर्गी पहले इंसानों की तरह ही बच्चों को जन्म देती थी

इसके बाद इनमें परिवर्तन हुआ और इनमें अंडे देने की क्षमता भी विकसित हुई