Travel

दिल्ली के पास ये 8 खूबसूरत हिल स्टेशन जरूर करें एक्सप्लोर

By- Yogita Tyagi

June 27, 2024

यदि आप भी इस भीषण गर्मी में दिल्ली के आसपास कहीं ठंडी जगहों पर छुट्टियां एन्जॉय करना चाहते हैं तो दिल्ली से सटे ये हिल स्टेशंस परफेक्ट हैं 

Source: Pexels

दिल्ली से महज 250 से 400 किलोमीटर की दूरी पर ये हिल स्टेशंस बहुत खूबसूरत हैं   इन्हें घुमने एक बार जरूर जाएं

Source: Pexels

मसूरी मसूरी दिल्ली के पास एक फेमस हिल स्टेशन है यहां लेक, कैंपटी फॉल्स, मॉस फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा, कैमल बैंक रोड घूमने के लिए परफेक्ट हैं 

Source: Pexels

भीमताल दिल्ली से कुछ ही दूर भीमताल स्थल टूरिस्टों को आकर्षित करता है यहां आप  सुंदर झीलों को देख और आप बोटिंग का आनंद सकते हैं 

Source: Pexels

नैनीताल फेमस टूरिस्ट स्पॉट नैनीताल दिल्ली के बहुत पास है यहां आप नैना देवी और हनुमान गढ़ी दर्शन करने भी जा सकते हैं  

Source: Pexels

लैंसडाउन दिल्ली से महज 250 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ लैंसडाउन हर किसी को आकर्षित कर सकता है यहां की बर्फीली पहाड़ियां ठंड का अहसास दिलाती हैं 

Source: Pexels

कसौली कसौली एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है यहाँ राइडिंग, रोप-वे और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं 

Source: Pexels

टिहरी यदि आप वॉटर एक्टिविटी करना चाहते हैं तो इसके लिए टिहरी बहुत फेमस है विशेष रूप से यहां कयाकिंग और कैनोइंग की जाती है 

Source: Pexels

देहरादून देहरादून हाइकिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग और राजाजी नेशनल पार्क से जाना जाता है आप इन जगहों पर  घूम सकते हैं 

Source: Pexels

धर्मशाला दिल्ली से कुछ ही दूर धर्मशाला में आप चिंतपूर्णी माता मंदिर, करेरी झील, राज्य संग्रहालय घूमने जा सकते हैं

Source: Pexels