दिल्ली के पास ये 8 खूबसूरत हिल स्टेशन जरूर करें एक्सप्लोर

Desk News

यदि आप भी इस भीषण गर्मी में दिल्ली के आसपास कहीं ठंडी जगहों पर छुट्टियां एन्जॉय करना चाहते हैं तो दिल्ली से सटे ये हिल स्टेशंस परफेक्ट हैं 

दिल्ली से महज 250 से 400 किलोमीटर की दूरी पर ये हिल स्टेशंस बहुत खूबसूरत हैं   इन्हें घुमने एक बार जरूर जाएं

मसूरी मसूरी दिल्ली के पास एक फेमस हिल स्टेशन है यहां लेक, कैंपटी फॉल्स, मॉस फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा, कैमल बैंक रोड घूमने के लिए परफेक्ट हैं 

भीमताल दिल्ली से कुछ ही दूर भीमताल स्थल टूरिस्टों को आकर्षित करता है यहां आप  सुंदर झीलों को देख और आप बोटिंग का आनंद सकते हैं 

नैनीताल फेमस टूरिस्ट स्पॉट नैनीताल दिल्ली के बहुत पास है यहां आप नैना देवी और हनुमान गढ़ी दर्शन करने भी जा सकते हैं  

लैंसडाउन दिल्ली से महज 250 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ लैंसडाउन हर किसी को आकर्षित कर सकता है यहां की बर्फीली पहाड़ियां ठंड का अहसास दिलाती हैं 

कसौली कसौली एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है यहाँ राइडिंग, रोप-वे और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं 

टिहरी यदि आप वॉटर एक्टिविटी करना चाहते हैं तो इसके लिए टिहरी बहुत फेमस है विशेष रूप से यहां कयाकिंग और कैनोइंग की जाती है 

देहरादून देहरादून हाइकिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग और राजाजी नेशनल पार्क से जाना जाता है आप इन जगहों पर  घूम सकते हैं 

धर्मशाला दिल्ली से कुछ ही दूर धर्मशाला में आप चिंतपूर्णी माता मंदिर, करेरी झील, राज्य संग्रहालय घूमने जा सकते हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Next Story