Vastu Tips

सूर्यास्त के बाद दान न करें ये चीजें, वरना...

By Aastha Paswan

July, 01, 2024

Source: Google

सनातन धर्म में दान-धर्म के कार्यों को बहुत परोपकारी माना गया है. इसलिए लोग पुण्य प्राप्ति के लिए व्रत-त्योहारों पर दिल खोलकर दान करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद कुछ चीजें दान करना वर्जित है. यह एक गलती आपको दुर्भाग्यशाली बना सकती है.

दूध- सूर्यास्त के बाद दूध का दान करना निषेध माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु नाराज होते हैं. दुर्भाग्य और दरिद्रता दोनों का ही आगमन होता है.

दही- सूर्यास्त के बाद यदि कोई जातक दही का दान करता है तो शुक्र देवता नाराज होते हैं. इससे जातक के भौतिक सुखों की कमी होती ही है.

लहसुन-प्याज- समुद्र मंथन के बाद जब भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से स्वरभानु की गर्दन कटी तो उसके गले से कुछ बूंदें धरती पर गिरी थीं.

इन्हीं बूंदों से लहसुन और प्याज का जन्म हुआ. इसलिए लहसुन-प्याज का संबंध राहु-केतु से है. इसलिए सूर्यास्त के बाद इनसे निर्मित चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

हल्दी- गुरुवार के दिन हल्दी का दान निषेध माना गया है. खासतौर से सूर्यास्त के बाद तो ऐसा बिलकुल भी न करें. ऐसा करने से जातकों की तरक्की रुक जाती है.

धन- धन की देवी माता लक्ष्मी सूर्यास्त के बाद ही जातक के घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में सूर्यास्त के बाद किसी को धन देना अपने घर से माता लक्ष्मी को विदा करने जैसा है