ट्रैकिंग या हाइकिंग पर जाने से पहले करें ये चीजें नहीं होगा मसल्स में दर्द

Desk News

अक्सर पहाड़ या सीढ़ियां चढ़ने के बाद पैरों में भयंकर दर्द होता है ट्रैकिंग के बाद जांघों से लेकर पिंडलियों में सबसे अधिक दर्द होता है

इस दर्द के दौरान चलना और बैठना मुश्किल हो जाता है इससे बचने के लिए पहले से ही कुछ चीजें कर सकते हैं 

इस दर्द के बाद लोगों के मन में डर बैठ जाता है कि अगली बार ऐसे एडवेंचर को ट्राई करने से पहले चार बार सोचना पड़ता है

सपोर्ट के साथ ट्रैकिंग ट्रैकिंग या हाइकिंग के दौरान स्थानीय लोग डंडों का इस्तेमाल करते हैं यह मसल्स पेन और इंजरी से बचने का एक अच्छा तरीका है 

Source: Pexels

Next Story