भूकंप आने पर तुंरत करें ये काम

By Ritika

Jan 11, 2024

Viral

गुरुवार को दिल्ली एनसीआर और पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए

ऐसे में जरूरी है कि भूकंप के दौरान आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें

भूकंप आने पर तुरंत मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे जाएं व सिर पर हाथों को रख लें

आपका घर किसी ऊंची इमारत में है तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में रहें, भूकंप के रूक जाने के बाद खुले स्थान पर जाएं

खुले स्थान पर आने के बाद बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल व भारी वाहन के पास न खड़े हों

अगर ड्राइविंग के समय भूकंप आएं तो किसी खुली जगह पर वाहन पार्क कर उसमें ही बैठे रहें

जरूरी है कि भूकंप के समय बिजली स्विच, गैस कनेक्शन को बंद कर दें क्योंकि ये मुसिबत को बढ़ा सकते हैं