मौनसून सीजन बेहद खूबसूरत मौसम माना जाता है। मानसून अपने साथ बरसात लेकर आता है और उमस भरी गर्मी से बचाता है
बरसात के इस सीजन में ट्रैवलिंग करने का भी अपना एक अलग ही मजा होता है। बारिश में अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं तो ये एडवेंचर और भी बढ़ जाता है
कुछ ट्रेन हैं जो बारिश के मौसम में हसीन वादियों का सफर कराने के साथ-साथ आपको अपनी पसंदीदा जगह पर ले जाती हैं
आइए जानते हैं ऐसी ही ट्रेन जर्नी के बारे में जिसमें आपको मानसून में घूमने का जरूर प्लान बनाना चाहिए क्योंकि ये बहुत खूबसूरत होती है
कोंकण रेलवे मुंबई और गोवा को जोड़ते हुए कोंकण तट के साथ चलती है। कोंकण तट की खूबसूरती मानसून के दौरान तो और भी निखर जाती है। बारिश के चलते यहां के घाट हरे-भरे हो जाते हैं
मुंबई से मडगांव तक जाने वाली मंडोवी एक्सप्रेस में यात्रा करना बेहद रोमांचक एक्सपीरियंस हो सकता है। ये ट्रेनपश्चिमी घाट के कई जगहों से होकर गुजरती है। इस दौरान लोग सह्याद्रियों के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं
नीलगिरि माउंटेन रेलवे पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से होकर गुजराती है। इन पहाड़ियों पर छायी हुई धुंध बहुत ही आकर्षक जान पड़ती है। इस ट्रेन में लगे भाप इंजन यात्रा के आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे हमारे देश की एक और हेरिटेज लाइन है। मानसून के दौरान जैसे ही बारिश शुरू होती है यह जगह और भी ज्यादा निखर जाती है