Lifestyle

बारिश के मौसम में न हो जाए बीमार, मच्छरों से ऐसे करें बचाव

By Ritika

July 01, 2024

बारिश का मौसम शुरु हो गया है और इसके बाद ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने वाला है, मच्छर से डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती है

Source-Pexels

मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती जलाते हैं या कुछ लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन सभी में मौजूद केमिकल सेहत को नुकसान पहुंचाता है

ऐसे में आपकी सेहत भी ठीक रहें और मच्छर भी भाग जाए इसलिए हम आपके लिए कुछ प्राकृतिक तरीके लेकर आए हैं, जिनके यूज से आप मच्छरों से खुद का बचाव कर सकेंगे

नीम की सूखी पत्तियां, प्याज के सूखे पत्ते, तेज पत्ते, थोड़ी सी लौंग और कपूर की टिकियों को एक जार में डालकर मिक्स कर लें

इसके बाद बने हुए पाउडर को एक मिट्टी के दिए में एक चम्मच लें और इसमें 2-3 चम्मच सरसों का तेल भी डाल दें

फिर इसमें एक रूई की बाती डालकर इसे जला लें और घर के कोने में रखे दें, आप इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं