कम हो रहा पृथ्वी का वजन, वैज्ञानिक भी हैरान
Khushi Srivastava
धरती पर मानव से लेकर पशुओं तक की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है
ऐसे में धरती का वजन भी बढ़ना चाहिए
लेकिन धरती का वजन बढ़ने की जगह घट रहा है
इसके पीछे की वजह क्या है
वैज्ञानिकों के अनुसार धरती के वायुमंडल में कई सारी गैसें मौजूद हैं
जैसे हाइड्रोजन और हीलियम जो की अंतरिक्ष में खोती जा रही हैं
यही वजह है की पिछले साल में धरती का वजन लगभग 96,000 टन तक कम हो गया है
रेडियोएक्टिविटी की वजह से एनर्जी के रूप में बहुत सारा द्रव्यमान (mass)अंतरिक्ष में चला गया है
इसी वजह से पृथ्वी का वजन लगभग 7 मैट्रिक टन घट गया है