Health

रोज खाएं एक अनार, शरीर में होंगे ये बदलाव

By Khushi Srivastava

June 29, 2024

अनार एक बहुत ही फायदेमंद फल है

Source: Pexels

शरीर में कमजोरी या खून की कमी के दौरान अनार का जूस पीने की सलाह दी जाती है

इससे शरीर की सूजन, इंफेक्शन, दांत की बीमारी और हार्ट हेल्थ भी ठीक रहता हैं

अनार का जूस पीने से बीपी कंट्रोल में रखता है

अनार में हाई फाइबर और प्रोबायोटिक्स होते हैं इसलिए रोजाना अनार खाने से पाचन सही रहता है

इसमें एंटीऑक्सिडेंट कंपाउंड्स होते हैं, ये नर्वस सिस्टम को डैमेज होने से बचाते हैं