खाने के बाद मीठे में खाएं घर पर बनी ये स्वादिष्ट चॉकलेट फज

Desk News

हर किसी को चॉकलेट खाना बहुत पसंद होता है 

ऐसे में यदि खाने के बाद हर रोज चॉकलेट का स्वाद चखने को मिले तो मजा डबल हो जाये

तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से घर पर ही चॉकलेट फज बना सकते हैं यह मिठाई बनाना जरा भी मुश्किल नहीं हैं 

छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक यह चॉकलेट फज सबको अच्छा लगेगा 

यह बड़े ही आसान तरीके से चॉकलेट से घर पर ही तैयार हो सकता है 

चॉकलेट फज तैयार करने के लिए एक बर्तन में मैदा, चीनी, नमक, मक्खन, बेकिंग पाउडर, कोको, वैनिला एसेंस और दूध डालकर सभी को मिक्स कर लें

बैटर तैयार होने के बाद एक थाली में घी लगाकर उसमें डाल दें इसके बाद एक पैन में पानी बॉयल करें 

पानी उबलने के बाद इसमें चीनी और कोको पाउडर डालें और गैस बंद करें इस पानी को अब बटर पर ड़ालकर 40 मिनट तक ओवन में रखा छोड़ दें 

40 मिनट पूरा होने के बाद इसे ओवन से निकाल लें और अपनी फैमिली- फ्रेंड्स संग मिलकर चॉकलेट फज का आनंद उठायें 

Next Story