Microsoft के सर्वर ठप होने पर एलन मस्क ने कुछ इस तरह ली चुटकी

Simran Sachdeva

माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड में टेक्निकल फॉल्ट होने के चलते दुनियाभर में असर पड़ा है

|

Source : Pexels

बैंकों से लेकर विमान सेवाएं प्रभावित हुई है. कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं

|

Source : Pexels

इसके साथ ही आईटी सिस्टम, कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक से ठप हो गए हैं

|

Source : Google images

इसी को लेकर अब एक्स के मालिक एलन मस्क माइक्रोसॉफ्ट का रिएक्शन सामने आया है 

|

Source : Google images

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर साल 2021 के एक पोस्ट को रिट्वीट किया

|

Source : Google images

दरअसल उस ट्वीट में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को लेस देन माइक्रोहार्ड बताया था

|

Source : Google images

इतना ही नहीं, एलन मस्क ने एक्स पर एक मीम शेयर किया है. जिसमें लिखा कि बाकी सब बंद है, यह ऐप अभी भी काम करता है

|

Source : Google images

Microsoft के सर्वर ठप होने से दुनियाभर में हड़कंप 

Next Story