Travel

हिमाचल के इस Hill Station पर उठाएं जन्नत का मजा

By- Khushboo Sharma

July 03, 2024

हिमाचल की बात आते ही सबसे पहले दिमाग में शिमला, मनाली, चैल या नग्गर हिल स्टेशन आते हैं जहां टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है

लेकिन आज की स्टोरी में हम एक ऐसे हिल स्टेशन की जानकारी दे रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा

हिमाचल में कुल्लू घाटी से मात्र 45 किलोमीटर दूर है सैंज वैली। जिसकी खूबसूरती देखकर आप सारे हिल स्टेशन भूल जाएंगे

सैंज वैली में एक छोटा सा गांव सैंज बसा हुआ है जो कि चारों ओर से खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है

सैंज वैली कपल्स के लिए नहीं, बल्कि फैमिल ट्रिप के लिए भी एक परफैक्ट प्लेस है

यहां का मुख्य आकर्षण पुंडरीक नामक झील है जिसका नाम ऋषि पुंडरीक के नाम पर पड़ा है। इस झील के किनारे में घंटों सुकून के पल बिता सकते हैं

इसके अलावा अगर आप ट्रैकिंग का शौक है तो सैंज वैली में आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं

पहाड़ों पर घूमने का शौक है तो एक बार सैंज वैली की ट्रिप जरूर बनाएं जो आपको जीवनभर याद रहेगा