Travel

मानसून में उत्तर प्रदेश की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

By- Yogita Tyagi

July 04, 2024

बारिश का सुहाना मौसम लगभग सभी को पसंद होता है और यदि  मानसून के दौरान ट्रिप का प्लान बन जाए तो मजा दोगुना हो जाता है

Source:Pexels

ऐसे में यदि आप उत्तर प्रदेश, दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो UP की कुछ खूबसूरत जगहों को घूम सकते हैं 

Source:Pexels

इन जगहों पर मानसून में  मौसम ठंडा और सुहाना हो जाता है यहां घूमकर  आपको आनंद आ जायेगा 

Source:Pexels

लखनऊ मानसून में लखनऊ की खूबसूरती बेहद बढ़ जाती है आप यहां नौका विहार, मरीन ड्राइव, बड़ा इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क जैसी खूबसूरत प्लेस घूम सकते हैं

Source: Google Images

आगरा यदि आप UP मानसून में घूमना चाहते हैं तो आगरा बहुत ही बेहतरीन जगह होगी यहां ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी का दीदार करें  

Source: Pexels

कुशीनगर मानसून में कुशीनगर की ट्रिप यादगार रहेगी यह यूपी का सबसे पुराना शहर है यहां पर बारिश में सुंदर बौद्ध मंदिर एक्सप्लोर जरूर करें

Source: Google Images

वाराणसी UP के वाराणसी में गंगा नदी में नाव की सवारी का लुत्फ़ उठाया जा सकता है यहां काशी विश्वनाथ और अस्सी घाट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं 

Source: Google Images

सोनभद्र बारिश में सोनभद्र एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट है यहां अगोरी किला, विजयगढ़ किला और रेणुकेश्वर मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं 

Source: Google Images

सारनाथ यदि आप बारिश में  प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं तो सारनाथ बहुत ही शांत और आध्यात्मिक स्थान है आपको यहां जरूर घूमना चाहिए 

Source: Google Images

अयोध्या मानसून में भगवान राम की नगरी अयोध्या भी एक्सप्लोर कर सकते हैं अयोध्या में कई धार्मिक स्थान हैं यहां आप फैमिली एंड फ्रेंड्स के साथ जाएं

Source: Google Images